बिग बॉस 11 की विनर शिल्‍पा शिंदे ने खाई कसम, नहीं लौटना कभी…

भाभी जी घर पर हैं और फिर बिग बॉस 11 की विनर बनने के बाद से शिल्‍पा शिंदे सुर्खियों में हैं। शिल्‍पा हमेशा से अपने विवादों के कारण सुर्खियों पर रहती हैं। कभी वह बिग बॉस में अपने साथ कनटेस्‍टेंट रहे विकास गुप्‍ता और हिना खान पर कमेंट करके सुर्खियां बटोरती हैं तो कभी बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्‍कड़ के बारे में कमेंट करके चर्चाओं में आ जाती हैं।

बिग बॉस 11 की विनर शिल्‍पा शिंदे ने खाई कसम, नहीं लौटना कभी...

हालांकि उनके विवादों से घिरे रहने के बावजजूद उनकी फैन फॉलो‍इंग पर कोई असर नहीं पड़ता। मगर, सोशल मीडिया पर वह खुद को ट्रोल होने से भी नहीं बचा पाती हैं। इस बार तो शिल्‍पा इतनी ज्‍यादा परेशान हो गई कि उन्‍होंने खुद को ट्विटर से डिलीट कर दिया।

बिग बॉस 11 की विनर शिल्‍पा शिंदे ने खाई कसम, नहीं लौटना कभी...

शिल्‍पा ने खाई कसम

इस बार शिल्‍पा शिंदे कुछ ज्‍यादा ही परेशान हो गई हैं। शिल्‍पा ने ट्विटर पर अपना अकाउंट डिलीट करते हुए यह कसम भी खाई है कि वह अब माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर पर कीभी भी वापिस नहीं लौटेंगी।

इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि वह समझती हैं कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्‍लैटफॉर्म है, जो उनके जैसों के लिए नहीं बना है। एक मैग्‍जीन को इंटरव्‍यू देते वक्‍त उन्‍होंने बताया, ‘पिछली रात मेरे एक फैन ने मुझे टैग करते हुए एक पोस्ट डाली जिसे मैंने रीट्वीट कर दिया।

इसके बाद मेरे खुद के फैन मुझसे कहने लगे कि मैं दूसरों के मामलों में क्यों दखल दे रही हूं। मुझे इतना समझ में आ गया है कि हमारे फैन्स केवल हमारे रोजाना की बातों के बारे में जानना चाहते हैं और इसमें मुझे कुछ गलत भी नहीं लगता है।

रेलवे के खाली पदों को भरे जाने की घोषणा एक और जुमला

लेकिन मेरे लिए सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जहां आप अपनी आवाज उठा सकते हैं, अपनी राय रख सकते हैं और यह केवल मेरा ही नहीं बल्कि सभी का अधिकार है।

लेकिन जब भी हम अपनी राय रखते हैं तो फैन्स कहने लगते हैं कि आप इस मामले पर अपनी राय क्यों रख रहे हो, यही कारण है कि मैंने ट्विटर से क्विट कर दिया। संक्षेप में कहूं तो मेरे खुद के फैन्स ही मुझे कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं जो मुझे पसंद नहीं आया।’

ट्विटर से बेहद नाराज हैं शिल्‍पा

जब शिल्पा से यह पूछा गया कि क्या वह अपने इस फैसले के बारे में दोबारा सोचेंगी? इस पर उन्होंने कहा, ‘कभी भी नहीं। जब तक जिंदा हूं तब तक ट्विटर पर कभी नहीं लौटूंगी।’

अब देखना है कि शिल्पा की यह बात कितनी सही है या वह आने वाले समय में अपने फैन्स के साथ एक बार फिर ट्विटर पर जुड़ेंगी।

LIVE TV