शिमला पहुंचते ही फिर दिल्ली तलब किए गए सीएम

भाजपा हाईकमान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दिल्ली तलब किया है। सीएम जयराम को मंगलवार को दिल्ली बुलाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म हो गया है। गुजरात प्रकरण के बाद जयराम ठाकुर को शिमला पहुंचते ही फिर से बुलाने के इस घटनाक्रम में देश के नेताओं को चौंका दिया है। वहीं इसके चलते कांग्रेस नेताओं को सीएम को घेरने का मौका मिल गया है। वह तो यहां तक कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जयराम को हटाया जा रहा है।

गौरतलब है कि बुधवार को ही सीएम दिल्ली गए थे। उनकी बुधवार देर रात भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात हुई थी। वीरवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी हिमाचल आने का न्योता दिया गया था। इसी के साथ केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के बाद वह उज्जैन चले गए थे। लेकिन रविवार को नई दिल्ली से शिमला पहुंचते ही उन्हें फिर हाईकमान से बुलावा आ गया।

सूत्र बताते हैं कि मंगलवार दोपहर या उसके बाद वह नड्डा से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उपचुनाव की तैयारियों पर भी बात होगी।

LIVE TV