लोगों को आग लगा देने वाली गर्मी से मिली राहत, शिमला और हिमाचल में झमाझम बारिश

हिमाचल में मौसम ने फिर करवट बदली है। सोमवार को शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। धर्मशाला, कुल्लू में भी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आज और कल बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

शिमला और हिमाचल में झमाझम बारिश

इसके बाद 28 और 29 जून को राज्य में मौसम फिर साफ रहेगा और लोगों को गर्मी सताएगी। शिमला के माल रोड और रिज मैदान पर इन दिनों पर्यटकों की खूब भीड़ उमड़ी है।

शिमला 16.7, सुंदरनगर 20.3, भूंतर 17.0, कल्पा 10.0, धर्मशाला 17.4, ऊना 24.4, नाहन 20.0, सोलन 19.2, मनाली 13.0, कांगड़ा 23.1, मंडी 25.2, बिलासपुर 23.4, हमीरपुर 23.0, चंबा 18.0, डलहौजी 16.7 और कुफरी में 12.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

जानिए अमेरिका के टेक्सास में जमकर हुई गोलीबारी , एक की मौके पर मौत, दो घायल…

शिमला 27.5, सुंदरनगर 37.2, भूंतर 36.0, कल्प 24.9, धर्मशाला 28.8, ऊना 41.7, नाहन 33.6, केलांग 18.8, पालमपुर 30.1, सोलन 33.2 और मनाली में 29.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

LIVE TV