
रिपोर्ट- UMAKANT MISHRA
मऊ – मऊ जिले के दोहरीघाट थाने के मादी सिपाह बाजार में आठ अक्टूबर की सुबह प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका और उनके बेटे का घर में ही गोली मांर कर हत्या कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी करने में जुट गयी। काफी छानबीन के बाद पुलिस ने हत्यारें को मादी सिपाह बाजार से शुक्रवार को गिरफ्तार किया। हत्यारा शिक्षिका का पति निकला, जिसने अपनी पत्नी और बेटे को गुस्से में आकर गोली मार दिया था।

पुरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य़ ने बताया कि दोहरीघाट थाने में घटना के बाद मृतका के पति चन्द्रशेखर राय के तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस टीम हत्यारों की तलाश में जुट गयी।
जिसमें पता चला कि चन्द्रशेखर राय की पत्नी मृतका रेखा राय बलरामपुर जनपद में पिछले तीन वर्षों से प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पर नियुक्त थी। जो घटना के पहले लखनऊ रह रही थी। इस बात से पति चन्द्रशेखर नाराज थे।
वह चाहते थे कि उनकी पत्नी का तबादला आस पास के जनपद में हो जाये। जिससे वह उसके साथ रहे। लेकिन वह आने से मना कर दिया। वही इसी सत्र से अपने बच्चों का दाखिला लखनऊ में कराकर उन्हे भी साथ लेकर रहने लगी। इस बात से चन्द्रशेखर राय काफी नाराज रहते थे। इसी गुस्से की वजह से 08 अक्टूबर की सुबह अवैध पिस्टल से पत्नी रेखा राय के सिर में गोली मार कर हत्या कर दिया।
मुखबिर की सूचना पर मजिस्ट्रेट ने पकड़ी बारूद फैक्ट्री, आरोपी अरेस्ट
जब उनका लङका हर्षित राय घटना को अंजाम करते हुए देख लिया तो उसके भी सिर में गोली मार कर हत्या कर दिया। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेजने की कार्य़वाही किया।
 
 





