शिक्षा विभाग में हर तरफ चोरी, अब गायब हुए मिड-डे मील के इतने सिलेंडर

मिड-डे मील प्राधिकरण की ओर से प्रदेश के परिषदीय और राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को मध्याह्न भोजन बनाने के लिए मिले 8528 सिलेंडर और 5135 चूल्हे चोरी हो गए। सबसे अधिक 1406 सिलेंडर और 703 चूल्हे शाहजहांपुर जिले में चोरी हुए हैं।

सिलेंडर

प्रयागराज में परिषदीय विद्यालयों से 72 सिलेंडर और 72 चूल्हे चोरी गए हैं। मिड-डे मील प्राधिकरण के निदेशक की ओर से प्रदेश सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर उनसे सप्ताह भर के भीतर इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। गैस सिलेंडर एवं चूल्हा चोरी होने के बाद अब विद्यालयों में लकड़ी पर खाना पकाया जा रहा है। इससे बच्चों को समय से भोजन मिलने में हुई परेशानी की रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई।

परिषदीय एवं राजकीय विद्यालयों में मिड-डे मील तैयार करने के लिए मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की ओर से गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए थे। प्रदेश के सभी 75 जिलों की जारी रिपोर्ट में छह जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिले में विद्यालयों से गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा चोरी होने की रिपोर्ट प्राधिकरण के पास आई है।

प्रयागराज: बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

मिड-डे मील प्राधिकरण के निदेशक अब्दुल समद की ओर से प्रदेश के सभी डीएम को भेजे गए पत्र में सवाल किया है कि गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा चोरी होने के बाद भी एफआईआर की प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई। निदेशक ने अपने पत्र में कहा है कि इससे तो यह लगता है कि वास्तव में चोरी नहीं हुई है और संबंधित गैस कनेक्शन उपकरण गायब कर दिए गए। प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को उनके जिले में गायब गैस सिलेंडर और चूल्हे का विवरण भेजकर उनसे इस बारे में एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गई है।

डीएम को भेजे गए पत्र में प्रयागराज में परिषदीय विद्यालयों से 72 सिलेंडर और 72 चूल्हे चोरी होने का जिक्र किया गया है। कौशांबी में 117 सिलेंडर एवं 117 चूल्हे चोरी हुए। प्रतापगढ़ 256 सिलेंडर एवं 97 चूल्हे चोरी हुए, जबकि फतेहपुर में 144 सिलेंडर और 81 चूल्हे चोरी हुए।

बाराबंकी में चूल्हे नहीं बल्कि 285 सिलेंडर चोरी गए। मेरठ के राजकीय विद्यालयों से दो सिलेंडर और दो चूल्हे चोरी हुए हैं वहीं जालौन से राजकीय विद्यालय से एक-एक सिलेंडर और चूल्हा चोरी हुआ। प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि मथुरा, गौतम बुद्घ नगर, संत कबीर नगर, बलरामपुर, बलिया और चंदौली से कोई सिलेंडर अथवा चूल्हा चोरी नहीं गया।

LIVE TV