शिक्षामित्रों को मिल सकती है स्थायी सरकारी नौकरी

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने विधान परिषद में कहा कि शिक्षामित्रों को स्थायी नौकरी देने के लिए एक और भर्ती में भारांक दिया जा जाएगा। वहीं, इस दौरान यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि शिक्षामित्रों को मानदेय बढ़ाने का कोई प्रस्ताव फिलहाल सरकार के पास फिलहाल नहीं है।

बेसिक शिक्षा मंत्री विधान परिषद में सपा सदस्य डॉ. मान सिंह के सवाल पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि समायोजित शिक्षामित्रों के मुद्दे सरकार कभी पहले न्यायालय नहीं गई। इस बारे में विपक्ष गलत तथ्य रख रहा है। इसी के साथ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का जिले के अंदर समायोजन ग्रीष्मावकाश के दौरान किया जाएगा। जिन स्कूलों में शिक्षकों की संख्य अनुपात से अधिक है वहां अतिरिक्त शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में तैनात किया जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रदेश में एक भी परिषदीय विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं है।

आपको बता दें कि द्विवेदी बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर उठाए गये सवाल पर जवाब दे रहे थें। तिवारी ने कहा कि कई विद्यालयों में एक शिक्षक तो कहीं शिक्षामित्र या अनुदेशक से संचालन कराया जा रहा है।

LIVE TV