शिकारियों के जाल में फंसा तेंदुआ, ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना

REPORT- RITIK DWIVEDI/PILIBHIT

यूपी के पीलीभीत जिले में एक तेंदुआ शिकारियों के बिछाए जाल में फंस गया, ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने इसको सूचना तत्काल वन विभाग के आला अधिकारियों को दी।  सूचना पर पहुँचे वन विभाग के आला अधिकारियों ने रेस्क्यू अभियान के तहत तेंदुए को जाल सहित पिंजड़े में कैद कर लिया।

जाल में फंसा तेंदुआ

दरअसल ताजा मामला पीलीभीत के कलीनगर तहसील इलाके के सेल्हा वीट सेल्हा बाबा मजार के पास का है जहाँ एक तेंदुआ शिकारियों द्वारा बिछाए जाल मे फंस गया और बुरी तरह घायल हो गया इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने जाल में फंसे तेंदुए को देख ग्रामीणों ने इसको सूचना तत्काल वन विभाग को दी।

वही जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग के आला अधिकारी रैस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को जाल सहित पिजरे मे बंद कर वाराही रेंज के गेस्टहाउस में ले गए।

वही वन विभाग  की लापरवाही से लगातार वन्यजीवो का शिकार हो रहा है इसकी जानकारी जब वन विभाग के आला अधिकारी से लेनी चाहिए तब अधिकारी कुछ भी ना बोलकर लाइव टुडे के कैमरे से बचते नजर आए.

शिकारियों के जाल में तेंदुआ फसने के मामले से गांव में हफकम्प मच गया है । दरअसल मामला टाइगर रिजर्व की बराही रेंज से जुड़ा है जहां शिकार करने के लिए शिकारियों ने खाबड़ लगाया था । जिसमे तेंदुआ बुरी तरह फंस गया है और घायल हो गया वही लोगो की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने चारो तरफ से जाल लगाकर घेराबंदी शुरू करदी है ।

पीलीभीत में मकान की छत पर सो रहे युवक की करंट लगने से मौत

रेस्क्यू के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया है। वही मौके पर वन विभाग के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए है । सूत्रों की माने तो यह शिकारियों का गोरखधंधा वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ही चल रहा है।

जिससे आए दिन तेंदुआ और टाइगर के शिकार किये जाते है । और यही बजह है कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तेंदुआ और बाघो की संख्या में कमी आई  है।

LIVE TV