शाह ने किया बजट का स्वागत, पीएम को कहा ‘धन्यवाद’
सरकार के बंपर बजट का स्वागत करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बाजार में निवेश करने पर 6,50,000 रुपये तक की आय को पूर्ण रूप से कर मुक्त करने के ऐतिहासिक निर्णय का ह्रदय से स्वागत किया। शाह ने कहा इस निर्णय से न सिर्फ माध्यम वर्ग को कर में राहत मिलेगी बल्कि उनकी देश के विकास में सहभागिता भी बढ़ेगी।
पांच लाख रुपये तक की वार्षिक आय को पूर्ण रूप से कर मुक्त करके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के माध्यम वर्ग को एक बड़ी राहत दी है।
मोदी सरकार द्वारा माध्यम वर्ग के हित में किये जा रहे विभिन्न अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष प्रयासों की कड़ी में यह एक बड़ा निर्णय है।
देश में घुमंतू समुदाय सदैव से उपेक्षित व विकास से वंचित रहा है। मोदी सरकार द्वारा इस वर्ग के कल्याण के लिए बनाये गए “कल्याण बोर्ड” और उनकी पहचान के लिए नीति आयोग अंतर्गत बनाये गए आयोग से उनके विकास के प्रयासों को स्थायित्व और गति देने के लिए मैं मोदी सरकार को धन्यवाद देता हूँ।
संगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूर और कामगारों को 7000 रुपए तक का बोनस और बोनस मिलने के लिए पात्रता को 21,000 प्रति माह बढ़ने के निर्णय से निचले स्तर पर कार्यरत वर्ग को बड़ी राहत देने के निर्णय का ह्रदय से स्वागत करता हूँ।
मोदी सरकार ने अपने पहले दिन से ही उत्तरपूर्व के विकास को प्राथमिकता दी है।
इस बजट में उत्तर पूर्व के विकास के बजट को 21% बढ़ा कर 58 हजार करोड़ करने के लिए मैंप्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद देता हूँ। इस निर्णय से उत्तर पूर्व भी देश के विकास की मुख्यधारा से तेजी के साथ जुड़ेगा।
वर्षो से उपेक्षित देश की सुरक्षा सदैव मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है। मोदी सरकार ने अपने हर निर्णय से हमारे सैनिकों का मनोबल और देश का मान बढ़ाया है। आज मोदी जी द्वारा रक्षा बजट को अब तक का सर्वाधिक 3 लाख करोड़ रुपए करने पर उनका ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ।
किसान क्रेडिट में दिए जाने ब्याज में 2% कि छूट और समय से ऋण चुकाने पर 3% छूट से किसानो को 5% तक ब्याज में छूट देने का निर्णय किसानो को बड़ी राहत देगा। इस किसान हितेषी निर्णय के लिए मोदी जी का अभिनंदन।