शाही जोड़ा पंहुचा असम, बीहू डांस से हुआ स्‍वागत

02_570de99ca91aaएजेंसी/तेजपुर : ब्रिटेन का शाही जोड़ा प्रिंस विलियम और उनकी पत्‍नी केट मिडिलटन असम पहुंच गए हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंच पर मुलाकात के बाद दोनों शाम को असम पहुंचे. यहां तेजपुर में मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने अपनी पत्‍नी के साथ उनका स्‍वागत किया. यहाँ असम के पारंपरिक डांस बीहू से शाही जोड़े का स्‍वागत किया गया.

इसके बाद दोनों काजीरंगा नेशनल पार्क के लिए रवाना हुए. प्रिंस विलियम और केट दोनों ने मंगलवार को काजीरंगा में कैम्‍प फायर का लुप्त लिया. यहां पर स्‍थानीय कलाकारों ने बीहू डांस की प्रस्तुति दी. शाही जोड़े ने काजीरंगा नेशनल पार्क में सफारी राइड का लुत्‍फ उठाया. आप को बता दें कि काजीरंगा नेशनल पार्क एक सींग वाले गैंडो के लिए मशहूर है.

आप को बता दें कि असम के नए साल को भी बीहू कहते है और आज से इसकी शुरुआत हुई है. प्रिंस विलियम और केट दोनों इस नए साल के शुरू होने से एक दिन पहले ही असम पहुंचे.बीहू भी बैसाखी की ही तरह फसल पकने और फसल कटाई से जुड़ा त्यौहार है.

असम से शाही जोड़ा भूटान के लिए रवाना होगा और फिर वापस भारत आएंगे. इसके बाद वह ताज महल का दीदार करेंगे और लंदन वापस लौट जाएंगे.