शाहिद अफरीदी बोले- मुझे नफरत है इस भारतीय से

शाहिद अफरीदीनई दिल्ली। अक्सर विवादों में रहने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी एक बार फिर अपने एक ट्वीट के लिए खबर में हैं। अफरीदी अपने साथी खिलाड़ियों के साथ अक्सर नोंक झोक करते रहते हैं। फिर चाहें खिलाड़ी उनकी अपनी टीम के क्यों न हों। अफरीदी और भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बैट्समैन गौतम गंभीर के बीच का तनाव किसी से छिपा नहीं है। अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा है कि वो गौतम के साथ कभी दोस्ती नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी को टक्कर देंगे पीएम मोदी, 24 सितंबर को करेंगे बड़ा ऐलान

अपने फैन से ट्विटर पर बात करते हुए शाहिद ने कहा कि वो भारत के एक ही खिलाड़ी से नफरत करते हैं और वो है गौतम गंभीर। अफरीदी ने ये जवाब अपने एक फैन के पूछे गए सवाल का दिया जिसमें उसने पूछा था कि क्या उनकी कभी गंभीर से दोस्ती हो सकती है।

अफरीदी और गंभीर के बीच विवाद कानपुर में 2007 में हुए एक मैच के दौरान शुरू हुआ था। जिसमें शाहिद अफरीदी ने कहा था कि भारत के लोग पाकिस्तानियों की तरह बड़े दिल के नहीं होते। अफरीदी के इस बयान के बाद गंभीर ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी।

यह भी पढ़ें: खौफ में पाकिस्तान, कर रहा युद्ध की तैयारी, उड़ाए F-16 लड़ाकू विमान

गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप की जीत को 26/11 हमले में शहीद हुए लोगों को समर्पित किया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के आतंकियों ने हमारे लोगों को मारा। जिस पर अफरीदी ने बयान दिया था कि गंभीर का यह बयान दिखाता है कि वो कितने बेवकूफ हैं। गंभीर ने इसपर कहा था कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ज्यादा बोलने की आदत है, हमें इन्हें नज़रअंदाज करना चाहिए।

LIVE TV