इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बढ़ाई शाहरुख की मुश्किलें, नहीं सो पाएंगे चैन की नींद  

शाहरुख के घर पर मुसीबतमुंबई : सलमान खान और दीपिका पादुकोण ने सबसे ज्यादा टैक्स जमा करके मिसाल कायम की है. वहीं कई स्टार्स की कमाई की जाँच हो रही है. इनमें से एक शाहरुख खान भी हैं. अब शाहरुख के घर पर मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं. शाहरुख का घर मन्नत अक्सर विवादों से घिरा रहता है. कभी अपनी ऊंचाई की वजह से तो कभी फुटपाथ हथियाने की वजह से. लेकिन इस बार मन्नत नहीं बल्कि शाहरुख के दूसरे घर पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है.

शाहरुख का मुंबई के अलावा दुबई में भी एक विला है. इस घर का नाम जन्नत है. लेकिन इस जन्नत की वजह से शाहरुख की नींद उड़ गई है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटीएटी) के नए नियम के मुताबिक अब शाहरुख को अपनी दुबई विला का टैक्स हिंदुस्तान में चुकाना होगा.

इस नियम के अनुसार अब जिन देशवासियों की विदेशों में प्रॉपर्टी होगी. उसका टैक्स उन्हें भारत में भी चुकाना पड़ेगा. हालांकि शाहरुख़ खान ने युएई-भारत करारनामे के तहत युएई सरकार को टैक्स भरने की रिपोर्ट आईटीएटी को सौंप दी है.

इस विभाग के सदस्य अमित शुक्ला और जी एस पन्नू के अनुसार युएई में टैक्स भरने के बाद उसपर टैक्स लगाना यह नियम के मुताबिक तय होगा.

इस नए आईटीएटी एक्ट में अब यदि एक शख्स के पास दो घर होंगे तो केवल एक घर को ही उसकी संपत्ति मानी जाएगी. दूसरे घर पर उन्हें नए नियम के मुताबिक टैक्स देना होगा.

हालांकि इनकम टैक्स विभाग ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. शाहरुख की फाइल की जाँच हो रही है.

LIVE TV