शाहदरा के पास मालवा ट्रांसपोर्ट पर अवैध दवाओं की सूचना पर छापा

REPORT- BRIJ BHUSHAN, AGRA

औषधि विभाग ने आगरा के यमुना पार में शाहदरा के पास मालवा ट्रांसपोर्ट पर अवैध दवाओं की सूचना पर छापा मारा। जहां से करीब 75 लाख की अवैध और नकली दवाएं बरामद हुई हैं। औषधि विभाग ने नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

औषधि विभाग को कई दिनों से अवैध दवाओं की सप्लाई की सूचना मिल रही थी। सूचना पर मंगलवार रात मालवा ट्रांसपोर्ट पर औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा।

दवाओं के लिए छापा

छापे में ट्रांसपोर्ट के गोदाम से 60 लाख रुपये का कफ सीरप बरामद हुआ। यह सीरप हेमा फॉर्मा फुब्बारा और हर्ष मेडिकल कमला नगर के हैं। दवाओं का बिल हैं, लेकिन इनकी खरीद फरोख्त डमी फर्म से होने की बात कही गई है।

हादसों को दावत देते बिजली के पोल, प्रशासन को नहीं कोई फिकर

इसलिए सीरप की डिस्ट्रीब्यूट करने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा करीब 30 लाख रुपये की सैंपल की दवाएं भी बरामद हुई हैं।

यह दवाएं अरुण व आरसी गुप्ता की बताई गई हैं। इनका कोई बिल न होने के चलते इन्हें सील कर दिया गया है। फिलहाल औषधि विभाग ने सैंपल की दवाओं के नमूने जांच को भेजे दिया हैं और रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

LIVE TV