शामली में क्रॉकरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हजारों की मशीनें जलकर ख़ाक

REPORT-PANKAJ/शामली

शामली जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक क्रोकरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग लगने से फैक्ट्री में रखा क्रोकरी का माल व मशीनें जलकर खाक हो गई है. घटना 4:00 से 5:00 बजे की बतायी जा रही है. सुबह करीब 8:00 बजे जब फैक्ट्री मालिक व कर्मचारी फैक्ट्री पर पहुंचे तो फैक्ट्री के अंदर भीषण आग लगी हुई थी.

जिसकी सूचना तत्काल कर्मचारियों ने स्थानीय चौकी को दी, और चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया. लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखा सारा माल व मशीनें जलकर खाक हो चुकी थी. दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची है जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है.

फैक्ट्री में आग

फिलहाल जो दमकल के सिपाही हैं वहां पर आग पर काबू पाने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं और अन्य फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया जा रहा है. दरअसल फैक्ट्री शहर कोतवाली के कमला कॉलोनी निवासी अंकित गोयल की बताई जा रही है.

शामली में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना,आरोपी घर में बनाया था बंधक

रितु इंडस्ट्री के नाम से फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. इस फैक्ट्री में पेपर गिलास व लकड़ी की चम्मच बनाने का काम किया जाता है. फैक्ट्री मालिक के मुताबिक फैक्ट्री में तकरीबन 50 से 60  लाख  रुपए का माल था. जो पूर्ण रूप से नष्ट हो चुका है.

आग की सूचना पर आसपास के क्षेत्र में भी हड़कंप मचा हुआ है. जिस फैक्ट्री में आग लगी है वह शहर कोतवाली क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में है. फिलहाल जो कर्मचारी हैं आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं और फायर कर्मचारियों का दावा है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।

 

LIVE TV