शामली के मकान में चल रहा था फर्जी हॉस्पिटल, स्वास्थ्य विभाग ने किया सील

रिपोर्ट:- अमित तरार/शामली

शामली स्वास्थ्य विभाग ने एक होम्योपैथिक क्लीनिक को सील किया है। यहां डिलीवरी के लिए गर्भवती भर्ती थी और ऑपरेशन के उपकरण भी मिले। एसीएमओ ने मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

शामली में फर्जी हॉस्पिटल

शामली में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं और आज भी एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। एसीएमओ डॉ. एके हांडा को शिकायत मिली थी कि दयानंदनगर में होम्योपैथिक क्लीनिक है, जिसकी आड़ में मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है।

इस पर वह गुरुवार शाम क्लीनिक पर पहुंचे तो हड़कंप मच गया। घर में ही इसका संचालन हो रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम अंदर दाखिल हुई तो भाजू गांव निवासी पूजा नाम की महिला भर्ती मिली, जिसकी डिलीवरी होनी थी।

सम्भल में सौतेली बेटी से दुष्कर्म करने वाले की पीट-पीट कर हत्या

परिजनों ने बताया कि सुबह वह महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली गए थे। वहां पर एक महिला मिली, जिसने इस क्लीनिक पर डिलीवरी कराने की बात कही।

एसीएमओ डॉ. एके हांडा ने बताया कि क्लीनिक में डिलीवरी टेबल और ऑपरेशन के उपकरण भी मिले हैं। होम्योपैथिक क्लीनिक में डिलीवरी आदि हो नहीं सकती। इस पर क्लीनिक को सील कर दिया गया है। डॉ. पूजा क्लीनिक का संचालन कर रही थी, जिनके पास होम्योपैथी की ही डिग्री है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक को सीज कर दिया है।

LIVE TV