
रिपोर्ट- जावेद चौधरी
गाजियाबाद। गाजियाबाद में जिम में रेप का मामला सामने आया है।जिम में काम करने वाली मैनेजर का आरोप है कि तुम संचालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। मामला सिहानी गेट इलाके का है।
पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आरोपी की तलाश की जा रही है और मामला दर्ज कर लिया गया है।युवती का आरोप है कि एक जिम में मैनेजर के पद पर कार्य करती थी।
कासगंज में किशोर की गला काटकर निर्ममता से की हत्या, मामले की जांच में लगी पुलिस
जिनका संचालक ने उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देता रहा। जब शादी की बात की गई तो जिम संचालक ने उसे जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया है। जिम संचालक की तलाश की जा रही है।