शातिर चोर गिरफ्तार, 25 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद, कई जिलों में घटनाओं को दे चुका है अंजाम

यूपी के फ़तेहपुर जिले में एक माह पहले हुई मोबाइल दुकान में लाखों रुपये के मोबाइल व नकदी का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया। जिसके पास चोरी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन, तमंचा कारतूस व नकद बरामद हुआ है। पकड़े गए शातिर चोर के खिलाफ यूपी के कई जिलों में मुकदमा दर्ज है।जिसका पुलिस ने खुलासा किया है।

डीएसपी बिंदकी परुषराम तिवारी ने खुलासा करते हुए बताया कि 28/29 जून 2022 की रात स्टेशन रोड सावंत गुप्ता के मोबाइल की दुकान से 34 एंड्रॉयड मोबाइल फोन व 20 हजार रुपये नकद अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया था।जिसके खुलासे को पुलिस टीम लगी थी। कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि शहबाजपुर चौराहा के पास मोबाइल दुकान में चोरी करने वाला एक शातिर चोर खड़ा है। जिस पर कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव व चौकी प्रभारी सुमित नारायण ने मौके पर पहुंचकर शातिर चोर को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन,एक तमंचा व कारतूस के साथ 11500 रुपये बरामद हुआ।

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो 20 एंड्रॉयड मोबाइल फोन जो एक जगह छिपाकर रखा था उसको भी बरामद कराया। कुल 25 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पकड़े गया शातिर चोर मोनू पाल पुत्र देव मुनि पाल निवासी मउदीनपुर थाना खखरेऊ 20 वर्ष के खिलाफ झांसी,चित्रकूट व फ़तेहपुर के अलग अलग थानों में 11 संगीन मुकदमा दर्ज है। इसने पहली घटना 2015 में किया था।

LIVE TV