शाओमी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों में की है 5000 की कटौती, जानें कैसे पायें लाभ…

शाओमी ने अभी तक रेडमी वाय2, एमआई ए2 जैसे कई स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है।

वहीं अब शाओमी ने एक बार फिर Mi A2 की कीमत में कटौती की है।

एमआई ए2

शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके एमआई ए2 की कीमत में कटौती की जानकारी दी है।

एमआई ए2 की शुरुआती कीमत अब 11,999 रुपये हो गई है जो भारत में लॉन्चिंग के दौरान 16,999 रुपये थी।

वहीं इस फोन के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट कीमत 15,999 रुपये है।

नई कीमत के साथ शाओमी एमआई ए2 को एमआई की वेबसाइट, एमआई स्टोर, अमेजन और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

बता दें कि एमआई ए2, एमआई ए1 का अपग्रेडेड वर्जन है और इसे पिछले साल अगस्त में भारत में लॉन्च किया गया था।

एमआई ए2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है। इसके अलावा फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है।

पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त करने वालो को राष्ट्रपति द्वारा किया गया सम्मानित

यह फोन में 4 जीबी/6 जीबी रैम और 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिल रहा है।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12+20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। फोन के साथ बैक कवर भी फ्री में मिलेगा। इस फोन के साथ ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा।

इस फोन में भी एंड्रॉयड वन मिलेगा।

LIVE TV