शांत हुआ जामिया का माहौल, 22 दिनों बाद सोमवार को खुलेगा विश्वविद्यालय

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून पर चल रहा बवाल अब फिलहाल शांत होता दिख रहा है. वहीँ दूसरी ओर कई दिनों से बंद चल रहा जामिया मिलिया इस्लामिया अब सोमवार से खुलने वाला है. फिलहाल इन छुट्टियों के बाद अब पहले की तरह कक्षाएं संचालित होंगी.

जामिया मिलिया इस्लामिया

22 दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार को खुलेगा जामिया मिलिया-

बीते 22 दिनों से CAA विरोध के चलते बंद चल रहे जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में अब छुट्टियाँ खत्म हो गयीं हैं. आदेश के अनुसार अब सोमवार से पहले की तरह विश्वविद्यालय खुलेगा. आपको बता दें कि आगामी 9 जनवरी से यहाँ परीक्षाएं भी शुरू होने वाली हैं. 15 दिसंबर की रात यहाँ CAA को लेकर हिंसक प्रदर्शन के बाद इसे बंद कर दिया गया था और सभी छात्र-छात्राओं को छुट्टी पर भेज दिया गया था.

CAA को लेकर केंद्र सरकार के समर्थन में उतरे शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद

9 जनवरी से होंगी परीक्षाएं-

CAA पर हिंसक प्रदर्शन के चलते विश्व विद्यालय को बंद कर दिया गया था, जिसके चलते 5 जनवरी को होनें वाली परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं थी. लेकिन अब विश्व विद्यालय प्रशासन ने 9 जनवरी से परीक्षाएं शुरू कराने का ऐलान किया है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से सभी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट से सही जानकारी लेते रहें.

LIVE TV