शहीद जवान की अर्थी को माँ ने दिया कन्धा , सात माह के बेटे ने मुखाग्री देकर पिता को दी अंतिम विदाई…

अपने शहीद जवान की मृत्यु की खबर सुनकर एक माँ का दिल थप सा गया हैं. वहीं जम्मू- कश्मीर में श्रीनगर के पास तैनात पंजाब के बटाला के गांव का रहने वाला शहीद जवान आतंकवादी घुसपैठ को नाकाम करते हुये जवान शहीद हो गया.जहां जवान की माँ ने शहीद की अर्थी को कन्धा दिया साथ ही उसके सात माह के बेटे ने मुखाग्री देकर पिता को अंतिम विदाई दी.

 

बतादें की जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के पास माछिल सेक्टर में तैनात पब्बांराली कलां निवासी लांस नायक राजिंदर सिंह शहीद हो गए थे। लेकिन उनका पार्थिव शरीर रविवार को पैतृक गांव पहुंचा। जैसे ही शहीद राजिंदर सिंह के तिरंगे में लिपटे पार्थिव शव को साथी सैनिकों द्वारा गाड़ी से उतारा गया तो कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों ने भारत माता के जयकारे लगाए।

सावन के दूसरे सोमवार को उज्जैन में निकलेगी बाबा महाकाल की दूसरी शाही सवारी , दूर – दूर से आएंगे भक्त…

खबरों के मुताबिक शहीद राजिंदर सिंह का अंतिम संस्कार सरकारी सम्मान के साथ उनके गांव पब्बांराली में ही किया गया। शहीद की अर्थी को मां पलविंदर कौर ने कंधा दिया। शहीद के भाई दलविंदर सिंह और सात महीने के बेटे गुरनूर सिंह ने चिता को मुखाग्नि दी। जहां जवानों ने तिरंगा सम्मान सहित परिवार को सौंपा। वहीं हलका डेरा बाबा नानक से विधायक और कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा भी शहीद के परिवार को सांत्वना देने आए।

देखा जाये तो तिब्बड़ी कैंट से रामू राम सूबेदार की अगुवाई में 19 जट सिख राइफल के जवानों की टुकड़ी ने मातमी धुन बजाकर और हथियार उल्टे करके दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। मंत्री रंधावा ने पंजाब सरकार की तरफ से शहीद के परिवार को एक्स ग्रेसिया ग्रांट के तहत 12 लाख रुपये और एक सदस्य को शिक्षा के आधार पर सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया। गांव के स्कूल का नाम भी शहीद के नाम पर रखने के लिए कहा।

दरअसल शहीद की मां पलविंदर कौर ने कहा कि वह गर्व महसूस कर रही है। उसके बेटे ने देश की खातिर शहादत दी और यह बलिदान कभी भी भुलाया नही जा सकता। शहीद की पत्नी रंजीत कौर ने कहा कि अब आर पार की लड़ाई होनी चाहिए, ताकि और किसी सुहागन का घर न उजड़े। राजिंदर सिंह चार साल पहले ही राष्ट्रीय रायफल 57 आरआर में भर्ती हुए थे और श्रीनगर में तैनात थे। डेढ़ साल पहले शादी हुई थी, जिसके बाद बेटा गुरनूर हुआ।

 

 

LIVE TV