शहीद का पैतृक शरीर गांव पहुँचते ही लोगों में शोक की लहर
Report : Amit Bhargava/Mathura
मथुरा के राया के गांव ककरेटिया के रहने बाले फौजी पवन हवलदार का पैतृक शरीर गांव ककरेटिया पहुंचा गांव में शोक की लहर दौड़ी प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के ना आने पर ग्रामीणों में रोष.
थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत गांव ककरेटिया निवासी सेना में हवलदार के पद पर तैनात ड्यूटी के दौरान पवन की आकस्मिक मौत पर आज गांव में तिरंगे में लिपटे आये पार्थिव शरीर को देखकर गांव वासियो की आँखे नम हो गयी सैन्य सम्मान के साथ पवन का अंतिम संस्कार किया गया.
बताया गया गांव ककरेटिया निवासी पवन कुमार 40 वर्ष पुत्र जगन्नाथ की गुजरात के जामनगर में पवन सेना के एड़ी आर्मी में 21 साल पहले हवलदार के पद पर तैनात हुए थे कुछ समय पूर्व ट्रेनिग में चेन्नई गए थे.
जहाँ पवन के सिर में दर्द की शिकायत पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था जहाँ एक सप्ताह पूर्व इनका ऑपरेशन के दौरान पवन की मौत हो गयी जिसकी सूचना सेना के अधिकारियों ने परिजनों को दी पवन की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी और गांव में सन्नाटा पसर गया.
भारतीय मीडिया को लेकर कंगना ने कही ये बड़ी बात, विचार-विमर्श करने की है ज़रूरत…
आज सुबह सात बजे पवन का पार्थिव शरीर तिरंगा में लिपटा हुआ गांव लाया गया जहाँ सेना के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सहीद सैनिक उनके चौदह वर्षीय पुत्र ललित ने शव को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया उनकी शव यात्रा में गांव का हुजूम उमड़ पड़ा ।
बहि गांव में जिले के प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि के ना आने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त था इस दौरान नायब सूबेदार दिनेश कुमार , हवलदार विनोद कुमार , सूखा सिंह , हवलदार सत्यवीर सिंह , तेजवीर सिंह , डॉ रामवीर सिंह , पूरन प्रधान , वीरेंद्र सिंह , मुकेश कुमार , बेनीराम , महावीर सिंह आदि लोग मौजूद थे।