शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ आज SC में होगी सुनवाई

शहाबुद्दीन की जमानतनई दिल्ली : बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन की जमानत रद्द कराने वाली दो याचिकाओं पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। पूर्व आरजेडी सांसद शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने के लिए बिहार सरकार और प्रशांत भूषण ने याचिका दायर की है।

इन याचिकाओं पर शहाबुद्दीन ने कहा कि अगर उनकी जमानत रद्द होगी तो वो जेल जाने को तैयार हैं। वकील प्रशांत भूषण ने सीवान निवासी चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू की ओर से याचिका दायर की है। चंद्रकेश्वर प्रसाद के तीन बेटों की हत्या के पीछे कथित तौर पर शहाबुद्दीन का हाथ बताया जा रहा है।

शहाबुद्दीन की जमानत के बाद सीवान में दहशत

उधर, सीवान प्रशासन ने भी बिहार सरकार को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शहाबुद्दीन के जेल से लौटने के बाद से सीवान में दहशत का माहौल है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल दोनों याचिकाओं में कहा गया है कि शहाबुद्दीन को रिहा करने का हाई कोर्ट का फैसला गलत है।

शहाबुद्दीन ने कहा, ‘ये कोर्ट का मामला है। कोर्ट ने ही मुझे जमानत दी है। अगर कोर्ट मुझे दोबारा जेल जाने के लिए कहता है तो मैं तैयार हूं। मैं कानून का पालन करने वाला देश का नागरिक हूं।’

LIVE TV