देव ही नहीं शव भी पूरी करते हैं मनोकामना, देखते ही करें ये काम

शवयात्राइंसान का जन्म लेना जितना बड़ा सच है, उतनी ही सच है उसकी मृत्यु. इस धरती पर जो जीव आया है, उसे एक दिन यहां से जाना है. भगवान कृष्ण ने भगवत गीता में कहा है कि मृत्यु एक ऐसा सत्य है, जिसे टाला नहीं जा सकता. जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है. लेकिन क्या आपको पता है शवयात्रा दिखे तो क्या करना चाहिए. साथ ही शवयात्रा को देखकर आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है.

करें ये काम पूरी होगी हर मनोकामना

ज्योतिष की भाषा में भी शवयात्रा देखना शुभ बताया गया है. मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति शव यात्रा को देखता है, तो उसके रुके काम पूरे होने की संभावनाएं बन जाती है. उसके जीवन से दुख भी दूर होते हैं और उसकी मनोकामना पूर्ण होती है.

जब भी कोई शव यात्रा दिखे तो उसे प्रणाम करें और शिव-शिव का जाप करें. उस मृत व्यक्ति को ‘शिव’ यानि मुक्ति मिले. ये नियम ऐसे हैं, जिन्हें अपनाने से व्यक्ति को लाभ की प्राप्ति तो होती ही है और भटक रही आत्मा को शांति भी मिलती है.

शास्त्रों के अनुसार, जो मृतात्मा संसार छोड़ कर जा रही होती है. वह अभिवादन करने वाले व्यक्ति के तन-मन से जुड़े सभी संताप हर कर अपने साथ ले जाती है.

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, शवयात्रा देखना सुखद एवं मंगलमय भविष्य का सूचक है. शव यात्रा को देखने से अधूरे काम पूरे होने की संभावनाएं बनने लगती हैं.

ब्राह्मण की अर्थी को कंधा देने से व्यक्ति जितने कदम चलता है, उसे उतने यज्ञ का लाभ मिलता है. साधारण जल में डुबकी लगाने से पवित्र हो जाता है.

मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए. इससे मृत आत्मा को शांति मिलती है.

शव यात्रा में जाते हुए सांसारिक बातें करने की अपेक्षा भगवत नाम सिमरण करें.

अर्थी को कंधा देने से यज्ञ के समान पुण्य लाभ होता है.

दुखों का नाश और सुखी जीवन का आगाज होता है.

मृत आत्मा के लिए भजन करें.

 

 

 

 

LIVE TV