शर्म और बोझ को छोड़ खुलकर जीना सिखा रहीं स्‍वरा

नई दिल्ली| एक्‍ट्रेस स्वरा भास्कर ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को शर्म छोड़कर स्वार्थी बनने की सलाह दी। स्वरा ने कहा, “एक विकासशील समाज में पारंपरिक विचारधारा हमारा पीछा क्यों नहीं छोड़ रही? शर्म छोड़िए और इन मूल्यों के बोझ से मुक्त हो जाइए। अब से स्वार्थी बनिए।”

‘दिल्ली महिला आयोग वार्षिक पुरस्कार’ समारोह के मौके पर स्वरा को महिला मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए सम्मानित किया गया।

स्वरा ने कहा, “समाज में अभी भी लड़कों और लड़कियों के लिए अलग मूल्य हैं। हम महिलाओं को अपनी इच्छाएं और सपने कुर्बान करने के लिए कहा जाता है।”

स्वरा ने कहा, “ऐसे किसी भी मूल्य के बोझ से खुद को न लादें। आजाद हो जाइए। मत सोचिए कि ऐसा करने पर लोगों की प्रतिक्रिया क्या होगी। यह पूरे समाज के लिए अच्छा होगा।”

LIVE TV