शर्मीली रज्जो से घणी बावरी हुई सोनाक्षी, एक ट्विस्ट ने बदल दी दुनिया  

नूर' का ट्रेलरमुंबई : सोनाक्षी सिन्‍हा की अपकमिंग फिल्‍म ‘नूर’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस ट्रेलर में शर्मीली सोनाक्षी का चुलबुला अवतार देखने को मिल रहा है. सोनाक्षी ने मंगलवार को इस फिल्म का पोस्टर इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. यह ट्रेलर बहुत ही दिलचस्प है.

इस ट्रेलर में सोनाक्षी की जिंदगी के दो पहलू को दिखाया गया है. ट्रेलर में सोनाक्षी ने काफी हलचल मचाई है. इस पोस्‍टर में सोनाक्षी के काफी मूड नजर आ रहे हैं. सोनाक्षी इस फिल्‍म में एक जर्नलिस्‍ट का किरदार निभा रही हैं. लेकिन वह खुद को जोकर जर्नलिस्ट कहती हैं. सोनाक्षी को देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा. लेकिन फिल्म में एक बड़ा ट्विस्ट आता है, जिसकी वजह से सोनाक्षी की लाइफ बदल जाती है. यह फिल्‍म सुन्हिल सिप्‍पी के निर्देशन में बनी है.

इस फिल्म में साल 1970 के सुपर हिट गाने ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी..’ का रीमेक किया गया है. इस गाने पर सोनाक्षी ठुमके लगा रही हैं. 1970 की क्लासिक फिल्म ‘द ट्रेन’ यह गाना राजेश खन्ना और नंदा पर फिल्माया गया था.

 

 

LIVE TV