
पति-पत्नी के रिश्ते में अकसर नोक-झोख होती रहती है। कई बार कहा सुनी के चलते रिश्तों में दरार आ जाती है जिसके चलते अंजाने में बड़ी घटनाओं को अंजाम दे दिया जाता है। एक ऐसी ही घटना केरल के कोल्लम में हुई। यहां कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आप को हैरानी होगी। बता दें कि जब एक पत्नी ने अपने पति के लिए नाश्ता तैयार नहीं किया तो उसने गुस्से की आग में पत्नी की हत्या कर दी। बंटाई की जमीन पर काम करने वाले सोमादास ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जब पुलिस को इस प्रकरण के बारे में ज्ञात हुआ तो वह भी सन्न में पड़ गई।

मामले को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीम ने सोमादास को हिरासत में ले लिया है। मूल रूप से तिरुवनन्तपुरम के रहने वाले दांपति छले कुछ सालों से मवाडी में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि सोमादास किसानी का काम करता है और एक दिन उसके खेत से लौटने पर जब उसे नाश्ता नहीं मिला तो उसकी पत्नी के साथ उसकी कहा-सुनी शुरु हो गई। मामला बढ़ता गया और आपा खोतो हुए सोमादास ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया जिससे सुशीला बुरी तरह घायल हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। वहां उसने खून से लतपत सुशीला को ध्यान में रखते हुए तुरंत अस्पताल के लिए भेजा। लेकिन गंभीर रूप से घाल होने के कारण डॉक्टर उसे बचाने में असमर्थ रहे। इस घटना ने आस पास रह रहे लोग भी हैरान हैं कि किस तरह एक निर्दयी पती ने एक छोटी सी बात पर अपनी पत्नी की जान ले ली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोमादास को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मामला दर्ज करने के साथ ही पूछताछ करी जा रही है।




