ईडी की शराब माफिया के ठिकानों पर छापेमारी

शराब माफियामुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2.29 करोड़ रुपये की अवैध शराब का भंडारण करने तथा तस्करी करने को लेकर शराब माफिया रमेश जगुभाई पटेल उर्फ माइकल, उसकी पत्नी भानु तथा अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ईडी ने पाया कि अवैध शराब को छिपाने के लिए किराये पर मकान लिए गए थे और एजेंसी ने इस दौरान दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत की आयातित लग्जरी गाड़ियां बरामद कीं।

नानी दमन के भीमपुर में 3,000 वर्गमीटर में फैला गोदाम पकड़ा गया।

एजेंसी ने कहा कि पटेल ने हालांकि ईडी को एक पर्ची दी थी। उसकी तलाश के लिए प्रयास जारी हैं।

ईडी के जासूसों ने पटेल के घर से तीन लग्जरी कारें -लैंड रोवर इवोक, ऑडी क्यू3 तथा ऑडी ए8एल- बरामद किए।

एजेंसी ने 7.10 करोड़ रुपये कीमत की शराब की 38,000 पेटियां बरामद की, जिसे तस्करी कर लाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

ईडी ने विभिन्न कंपनियों की 8,850 बोतल शराब बरामद की, साथ ही 901,000 रुपये नकदी भी बरामद की।

अधिकारियों के मुताबिक, पटेल दंपति केंद्र शासित प्रदेश दमन व दीव में शराब की कई दुकानें चलाता है और ड्राई स्टेट गुजरात में व्यापक पैमाने पर शराब की तस्करी करता है।

ईडी ने कहा कि बैंक खाते से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक बीते तीन वर्षो में 223.47 करोड़ रुपये की नकदी जमा कराई गई है।

गिरोह के काम करने के तरीके के बारे में ईडी ने कहा कि गुजरात में दाखिल होने के लिए कंटेनरों लदे ट्रेलर ट्रकों पर अन्य वस्तुओं के फर्जी बिलों के आधार पर अवैध शराब को भी लोड किया जाता था।

LIVE TV