‘तिरंगा गैंग’ की महिलाओं ने शराब ठेके में लगाई आग

शराब ठेकेमहोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में खन्ना थाना क्षेत्र के चिचारा गांव में शुक्रवार देर रात तिरंगा गोरक्षा समिति की महिला शाखा ‘तिरंगा गैंग’ से जुड़ी पांच दर्जन महिलाओं ने एक सरकारी शराब ठेके में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी। पुलिस ने कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने शनिवार को बताया, “खन्ना थाना के चिचारा गांव में तिरंगा गोरक्षा समिति की महिला शाखा ‘तिरंगा गैंग’ से जुड़ी पांच दर्जन से अधिक महिलाओं ने शुक्रवार की देर रात गांव में संचालित लाईसेंसी देशी शराब की सरकारी दुकान में करीब नौ बजे रात को धावा बोल दिया। गांव के लोगों को शराब न बेचने को लेकर सेल्समैन से हुए विवाद के बाद पहले ठेके में तोड़फोड़ किया, फिर आग लगा कर राजमार्ग-86 को तीन घंटे के लिए बाधित कर दिया।”

उन्होंने बताया कि ठेके में तोड़फोड़ और आगजनी करने के आरोप में कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।

उधर, ग्रामीणों ने बताया कि एक व्यक्ति रोजाना शराब ठेके से शराब पीकर घर जाने के बाद अपनी पत्नी की पिटाई करता था। महिलाएं उसे शराब देने से मना करने ठेके पहुंची थीं और ठेके के सेल्समैन ने उनसे बदसलूकी की। इसके बाद महिलाएं भड़क गईं और उन्होंने आग लगा दी।

LIVE TV