शराब-गुटखे बने लॉकडाउन में मुसीबत, पुलिस प्रशासन ने उठाए ये कड़े कदम…

नई दिल्ली।  एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन लागू तो वहीं दूसरी ओर शराब और गुटखा की खरीद फरोख्त पर पाबंदी लगने के बाद भी तस्करे के हौसले बुलंद हैं। वह किसी ना किसी  तरीके से शराब को बेचने का काम कर रहे हैं। शराब का तस्करी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस खबर का खुलाजा करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस रखी है और लगातार छापेमारी चल रही है। पीछा करते पुलिस के वाहनों में अपने वाहन सीधे-सीधे ठोंक दे रहे हैं।

दूध के कंटेनरों में छिपा कर लाई जा रही शराब

इतना ही नहीं देश की राजधानी में जब इन शराब तस्करों पर शिकंजा कसा गया और वे जाल में फंसे तो उन्होंने कई सनसनीखेज खुलासे भी किये. मसलन 100 रुपये वाली बीयर की बोतल 3 से 400-500 रुपये तक में बेची-खरीदी जा रही है. विदेशी स्कॉच 2500 वाली 4 से पांच हजार रुपये तक में ली-दी जा रही है. कमोबेश यही आलम भारत में निर्मित विदेशी ब्रांडेड शराब का है. इस शराब की 1000 रुपये के आसपास वाली कीमत की शराब की एक बोतल 2-3 हजार तक में बिक रही है.

दुनिया को कोरोना वायरस से बचाने के लिए, इस देश ने लिया कुत्ते का सहारा

शराब तस्करों से हुई पूछताछ के दौरान पता चला कि लॉकडाउन में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद होते ही, उसकी डिमांड बेतहाशा बढ़ गयी. सरकारी दुकान वालों का स्टॉक लॉकडाउन से ठीक पहले आधिकारिक रूप से ‘क्लोज’ कर दिया गया. ऐसे में शराब कारोबार से जुड़े कुछ लोगों की चांदी आ गई. लॉकडाउन लागू होने की भनक लगते ही शराब के धंधे से जुड़े तमाम लोगों ने बहुतायत में स्टॉक ‘दायें-बायें’ कर लिया, जिसकी अब लॉकडाउन में मनमानी कीमत वसूली जा रही है. शराब करोबार से जुड़ी एक मैग्जीन प्रमुख ने बताया, सुनने में आ रहा है कि 100 पाइपर्स की एक बोतल की कीमत 1400 रुपये के आसपास है. जबकि ब्लैकियर इसकी कीमत चोरी-छिपे 2800 से 3 हजार तक वसूलते सुने जा रहे हैं.

LIVE TV