व्हीलचेयर पर खेला गया अद्भुत क्रिकेट मैच ! UP की टीम जीती

रिपोर्ट – कुलदीप अवस्थी

झांसी: जनपद के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 10 ओवर वाला अद्भुत क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम ने अपने हुनर को दिखाएं|

उत्तर प्रदेश टीम से मोहम्मद उमर के निर्देशन में टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप की तरफ से दिव्यांग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया|

पहले बल्लेबाजी का निर्णय-

मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 75 रन का लक्ष्य रखा, इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम ने निर्धारित ओवरों के पहले ही बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की|

इस अद्भुत मैच को देखने के लिए काफी लोग एकत्र हुए, यह मैच व्हील चेयर पर खेला गया, व्हील चेयर से गेंदबाजी, व्हील चेयर पर बैठकर ही बल्लेबाजों ने शॉट खेले और व्हील चेयर पर बैठकर ही निर्णायक मंडल ने अपने निर्णय दिए|

ज़हरीली शराब ने ली एक युवक की जान ,एक हालत नाज़ुक !

ये अपने आप में अद्भुत था कि बॉलर और बल्लेबाज दौड़ रहे थे उस चार पहिया व्हीलचेयर से जो अमूमन दिव्यांगों को आने-जाने के लिए उपयोग में लाई जाती है, उस व्हीलचेयर पर यह क्रिकेटर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे थे|

रविवार के सुबह हुए इस आयोजन को देखने के लिए झांसी कमिश्नर कुमुद लता श्रीवास्तव स्टेडियम पहुंची, यहां उन्होंने खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया, इस मैच की खास बात यह भी रही की मैच में सारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियमों का पालन किया गया, नो बॉल से लेकर फ्री हिट और हर तरह से इस मैच में पारदर्शिता दिखाई दी|

टीम को किया सम्मानित-

व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का संचालन समाज सेविका डॉ नीति शास्त्री ने किया, इस आयोजन में उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश समेत कई लोगों ने सहयोग किया|

विजेता टीम को ढाई हजार और टीम को 21 सौ का सम्मान देकर उत्साहवर्धन किया गया| इसमें बेस्ट फील्डर, बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट बॉलर सभी को सम्मानित किया गया|

LIVE TV