अब व्हाट्सऐप के जरिए पैसे हो सकेंगे ट्रांसफर, फेसबुक करने जा ये बड़ा अपडेट

नई दिल्ली। बिटकॉइन का नाम तो आपने सुना ही होगा जो कि एक क्रिप्टोकरेंसी है। अब फेसबुक भी जल्द ही बिटकॉइन के तर्ज पर अपनी क्रिप्टोकरेंसी लाने की तैयारी में हैं।

फेसबुक ने हाल ही में ये स्टेटमेंट दिया था कि दूसरी कंपनियों की तरह फेसबुक भी ब्लॉकचेन टेक्नॉलजी के पावर को एक्स्प्लोर कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक सबसे पहले इसकी शुरुआत भारत से ही करेगा और इसके क्रिप्टोकरेंसी का नाम ‘स्टेबलकॉइन’ होगा।

इसे वॉट्सऐप से पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूज़ किया जाएगा। यह क्रिप्टोकरेंसी यूएस डॉलर पर आधारित होगा और दूसरे क्वॉइन से ज्यादा भरोसेमंद होगा। ख़बरों के मुताबिक फेसबुक इसपर बहुत पहले से काम कर रही है और इसकी टेस्टिंग भी लंबे समय से चल रही है। लेकिन इसे पब्लिक रॉल आउट का लाइसेंस नहीं मिला है।

हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं हुआ है कि इसे इस्तमाल कैसे किया जाएगा। फेसबुक ने अपने पेमेंट गेटवे के लिए डेविड मार्कस को हायर किया है जो कि दुनिया के टॉप पेमेंट गेटवे पेपल के प्रेसिडेंट डेविड मार्कस थे। अब वह फेसबुक मैसेंजर ऐप के हेड हैं और लगतार अपने ब्लॉकचेन डिपार्टमेंट को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे है।

दिल्ली हो गई दूर, पहुंच भी गए तो नहीं ले पाएंगे सांस

अब देखना दिलचस्प होगा कि फेसबुक के क्रिप्टोकरेंसी को भारत में पेमेंट सर्विस लॉन्च करने की इजाजत मिलती है या नहीं। या फिर बिटकॉइन की तरह इसे भी विवादों का सामना करना पड़ेगा।

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गर्वनर, सीनेटर का निधन

ज्ञात हो कि भारत में वॉट्सऐप के सबसे ज्यादा यूजर्स (200 मिलियन) हैं, और भारतीय बहुत तेजी से डिजिटल पेमेंट का सहारा ले रहे हैं। बता दे वर्ल्ड बैंक के मुताबिक भारतीय लोगों ने दुनियाभर से अपने देश भारत में साल 2017 में 69 अरब डॉलर भेजे हैं।

आसान भाषा में इसका मतलब यह है कि रेमिटेंस के क्षेत्र में भी दुनियाभर में भारत का दबदबा है। यहीं वजह है कि फेसबुक अपना स्टेबलकॉइन कॉइन सबसे पहले भारत में लांच करना चाहती है।

LIVE TV