व्हाट्सऐप का ये नया फीचर्स है बेहद यूनिक, करेंगा सामने वाले का पूरा चैट गायब!

व्हाट्सएप का ये नया फीचर्स करेंगा व्हाट्सऐप मैसेज गायब! इस नए फीचर का नाम है ‘डिसैपियरिंग मैसेजेस’, इस फीचर के तहत यूजर द्वारा भेजे गए मैसेज एक निश्चित अंतराल के बाद अपने आप चैट बॉक्स से गायब हो जाएंगे| यह सुविधा केवल ग्रुप चैट के लिए उपलब्ध होगी और इसे ‘ग्रुप सेटिंग्स’ विकल्प के तहत रखा जाएगा।

व्हाट्सऐप का ये नया फीचर्स है बेहद यूनिक, करेंगा सामने वाले का पूरा चैट गायब!

व्हाट्सऐप डिसैपियरिंग मैसेजेस, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने ऐप में एक के बाद एक बदलाव कर रहा है। लास्ट सीन छुपने से लेकर ब्लू टिक छुपने तक व्हाट्सऐप ने समय के साथ-साथ कई सारे नए फीचर लॉंच किए हैं।

हॉलीवुड फिल्म हो या बॉलीवुड, इन सितारों ने पर्दे पर निभाई है महात्मा गांधी की भूमिका

अब व्हाट्सऐप एक और दिलचस्प फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर के तहत यूजर द्वारा भेजे गए मैसेज एक निश्चित अंतराल के बाद अपने आप चैट बॉक्स से गायब हो जाएंगे। ये फीचर Android Beta 2.19.275 के तहत काम करेगा।

व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का नाम है ‘डिसैपियरिंग मैसेजेस’, इस फीचर की मदद से ऐप एक निश्चित अंतराल के बाद आपके द्वारा की गई चैट को डिलीट कर देगा। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह सुविधा केवल ग्रुप चैट के लिए उपलब्ध होगी और इसे ‘ग्रुप सेटिंग्स’ विकल्प के तहत रखा जाएगा।

जानिए लाल बहादुर के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

इस फीचर के लाइव होने के बाद, ग्रुप एडमिन मैसेज के लाइव रहने की अवधी सेट करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी पांच सेकेंड या एक घंटे की अवधी का चयन एडमिन कर सकता है। इस फीचर के लॉंच होने तक ऐप में कुछ और फीचर जुड़ सकते हैं।

LIVE TV