हॉलीवुड फिल्म हो या बॉलीवुड, इन सितारों ने पर्दे पर निभाई है महात्मा गांधी की भूमिका

महात्मा गांधी एक ऐसी शख्सियत जिससे देश का बच्चा  बच्चा आचे से परिचित है, शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसको महात्मा गांधी  के बारे में न पता हो | महात्मा गांधी नाम भी  दुनियाभर में किसी पहचान का मोहताज नहीं. वो नाम जिसने विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाया. चाहे उसे राष्ट्रपिता कहो, फकीर या फिर एक महात्मा. एक ऐसी आत्मा जिसने अपने विचारों से संसार को प्रकाशमय किया,  जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया।जो मार्गदर्शक बना और सत्य की राह पर चलना सिखाया. महात्मा गांधी से ना सिर्फ एक धर्म इंस्पायर है, ना तो एक देश, महात्मा गांधी से पूरी की पूरी सदी को प्रेरित किया है.

हॉलीवुड हो या बॉलीवुड, इन सितारों ने पर्दे पर निभाई है महात्मा गांधी की भूमिका

चाहे हॉलीवुड हो या फिर बॉलीवुड शायद महात्मा गांधी ही वो नाम हैं जिन पर हॉलीवुड में भी फिल्में बनी हैं और बॉलीवुड में भी. बता रहे हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में.

साल 1982 में हॉलीवुड फिल्म गांधी में जिस तरह से बापू के जीवन को दिखाया गया है वैसा शायद किसी फिल्म में नहीं दिखाया गया. इसके अलावा जिस तरह से बेन किंग्सले ने गांधी के किरदार को प्ले किया फिल्म के दौरान ऐसा लगता है कि साढ़े 3 घंटे की फिल्म में उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन को हूबहू जिया. एक विदेशी एक्टर होने के बाद भी वे जिस तरह से देशी अंदाज में रमे वो अद्भुत था. फिल्म ने रिलीज के बाद दुनियाभर में धमाल मचाया था और 8 ऑस्कर्स जीते थे.

जानिए बुध का राशियों में परिवर्तन , इन पांच राशियों के लिए होगा अच्छा साबित…

साल 1996 में महात्मा गांधी पर एक फिल्म बनी थी. फिल्म का नाम था द मेकिंग ऑफ महात्मा. फिल्म में गांधी के रोल में एक्टर रजित कपूर थे. फिल्म में गांधी के शुरुआती दिनों के स्ट्रगल्स को दिखाया गया था.

साल 2000 में आई फिल्म हे राम का निर्देशन एक्टर कमल हासन ने किया था. फिल्म में गांधी का रोल दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने प्ले किया था. फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

साल 2006 में आई फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई में संजय दत्त दर्शकों को गांधीगिरी का पाठ पढ़ाते नजर आए थे. उन्हें गांधीगिरी का पाठ पढ़ाया था खुद गांधी जी ने. फिल्म में संजय दत्त को आभास होने लगता है कि उन्हें गांधी जी दिख रहे हैं और उन्हें सही दिशा दिखा रहे हैं. काल्पनिक गांधी को फिल्म में खूब पसंद किया गया था. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से मानो आम जन के बीच गांधी का फिर से पुनर्जन्म हो गया था. गांधी की धूमिल होती छवि को इस फिल्म ने फिर से लोगों के बीच तरो-ताजा कर दिया था. फिल्म सुपरहिट रही थी. इसमें गांधी का रोल दिलीप प्रभाववलकर ने किया था.

बेजान और रुखे बालों को चमकदार बनाने के लिए इस्तेमाल करें टमाटर, जानिए कैसे

साल 2007 में महात्मा गांधी और उनके बेटे हरिलाल गांधी को लेकर एक फिल्म बनाई गई थी. फिल्म में गांधी का रोल एक्टर दर्शन जरिवाला ने प्ले किया था. इसके अलावा गांधी के बेटे हरिलाल गांधी का रोल अक्षय खन्ना ने प्ले किया था.

महात्मा गांधी पर चाहे जितनी भी फिल्में बन जाएं मगर कुछ शख्सियतें ऐसी होती हैं जिन्हें कुछ घंटों में जाहिर नहीं किया जा सकता. गांधी की विचारधारा उनके साथ हुए भेदभाव और अत्याचारों से उपजी. साउथ अफ्रिका के रेलवे स्टेशन में हुए इंसिडेंट ने उनकी दुनिया बदल दी. मगर कठिन समय में भी गांधी का साहस ना खोना, सब्र से काम लेना और अपने पथ पर निरंतर बढ़ते रहना ये दर्शाता है कि वे अहिंसा की राह अपनाकर भी एक बेहद साहसी और मजबूत शख्सियत थे.

LIVE TV