लखनऊ में व्यापारी से रंगदारी वसूलने वाले को पुलिस ने दबोचा

व्यापारी से रंगदारीलखनऊ। ठाकुरगंज के रिंग रोड इलाके में सेनेटरी व्यापारी से रंगदारी वसूलने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आरोपी ने बंदूक के दम पर शुक्रवार को उसने छह हजार रुपये की वसूली की थी। इसके बाद से वह 50 हजार रुपये प्रति माह की मांग कर रहा था।

एसओ समर बहादुर यादव ने बताया कि रिंग रोड के भुहर इलाके में इरशाद अली की गाजी मार्बल नाम से सेनेटरी की दुकान है। बताया जाता है कि बाबा हजारा बाग, ठाकुरगंज निवासी दबंग गुड्डू शुक्रवार को कार से अपने दो साथियों के साथ दुकान पहुंचा। उसने दुकान के कर्मचारियों पर बंदूक तानी और जान से मारने की धमकी देकर छह हजार रुपये वसूले। इतना ही नहीं आरोपियों ने कर्मचारियों से कहा कि अपने मालिक से कह देना कि दुकान चलानी है तो प्रति माह 50 हजार दे, वरना धंधा बंद कर दे। पीड़ित की माने तो गुड्डू पहले भी दुकान के बुजुर्ग मैनेजर अनूप को बंदूक दिखाकर रकम वसूल चुका था।

वसूली के लालच में फंसा

एसओ ने बताया कि थाने के सिपाही मृत्युंजय लाल, आशुतोष राय और जाकिर हुसैन को रविवार को सादे कपड़ों में दुबग्गा के पास तैनात किया गया था। इसी बीच पीड़ित ने गुड्डू को रंगदारी की रकम देने के लिए बुला लिया। रुपये के लालच में गुड्डू दुबग्गा पहुंचा तो पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि गुड्डू मूलत: हरदोई का रहने वाला है। यहां वह बाबा हजारा बाग मैदान परिसर में बने मकान में किराए पर रह रहा था। उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

LIVE TV