व्यापारी को दुकान में बंधक बनाकर लाखों की लूट को दिया अंजाम, लूट की घटना से इलाके में फैली सनसनी
REPORTER-महेंद्र सिंह/बिजनौर
जनपद बिजनौर के थाना चाँदपुर के दतियाना मार्ग का है, मोहल्ला कायस्थान निवासी सौरभ अग्रवाल की ऐरन मार्बल्स के नाम से दुकान है. सोमवार की रात को दुकान बंद करते समय वहां ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवकों ने उनसे टाइल्स दिखाने को कहा, ग्राहकों को टाइल्स दिखाने दुकान में बने गोदाम में ले गए थे.
तभी उन्होंने अपने और परिजनों को टाइल्स पसंद कराने की बात कही, कुछ देर में आधा दर्जन बदमाश दुकान में घुस गए. उन्होंने तमंचे दिखाते हुए सौरभ के साथ वहां काम करने वाले तीनों लड़कों को बेसमेंट में ले जाकर बंधक बना लिया. बदमाशों ने गल्ले में रखी लगभग डेढ़ लाख रुपए की नगदी लूट ली और दुकान स्वामी के हाथ में पहने सोने के कड़े तथा सोने की अंगूठी भी लूट ली.
महानगरपालिका ने लाइट बिल न भरने से, लातुर शहर का पानी बंद
सौरभ के विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर उन्हें घायल कर दिया, इसी दौरान असलम नामक एक युवक दुकान पर पहुंचा जो दिन में टाइल्स खरीदने का ऑर्डर देकर गया था. बदमाशों ने उसे भी दुकान के अंदर ले जाकर उसकी जेब में रखी 15000 हजार की नकदी लूट ली, घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश दुकान का शटर बंद कर मौके से फरार हो गए।