
रिपोर्टर – rakesh pant
KOTDWAR
नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के द्वारा कोटद्वार झंडा चौक में सरकार द्वारा वाल मार्ट कंपनी खोले जाने का जमकर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया साथ ही वॉलमार्ट कंपनी का पुतला दहन भी किया वही व्यापार मंडल के सचिव लाजपत राय भाटिया ने कहां की देश के साथ ही प्रदेश में खुदरा व्यापार की स्थिति अत्यंत दयनीय है देशव्यापी मंदी व ऑनलाइन कारोबार के चलते खुदरा व्यापार गंभीर मंदी के कुचक्र में फंस गया है.
जहां ऐसे मैं वालमार्ट जैसी विदेशी कंपनी को प्रदेश में कारोबार की अनुमति देना प्रदेश के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्र के व्यापारियों के हितों पर भारी कुठाराघात है.
बच्चा चोरी के शक में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक भीड़ ने जमकर पीटा
वहीं जिसका सभी व्यापारी विरोध करते हैं 1 से 6 तारिक तक प्रदेश मुख्यालय में भी धरना प्रदर्शन किया जयेगा जब तक वालमार्ट कम्पनी की अनुमति की स्वीकृति को निरस्त नहीं किया जायेगा जब तक धरना जारी रहेगा