एचबीटीयू में सीबीआई का छापा, दस्तावेज जब्त

कानपुर। सीबीआई ने मध्यप्रदेश के खूनी व्यापम घोटाले को लेकर एक बार फिर यहां छापेमारी की। कई घंटे तक हुई कार्रवाई में टीम ने एचबीटीयू के आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों की ओरिजनल आंसर सीट के साथ ही ओरिजनल प्रवेश फार्म जब्त कर लिया। इससे एचबीटीयू में हड़कंप मच गया। सीबीआई ने कई घंटे तक एचबीटीयू में रुककर जांच-पड़ताल की।

व्यापम

व्यापाम घोटाले में एचबीटीयू का नाम लगातार आ रहा है। एचबीटीयू के कई छात्र गिरफ्तार भी हो चुके हैं। भोपाल के व्यापम घोटाले में सीबीआई इंस्पेक्टर आरडी शुक्ला की टीम के सब इंस्पेक्टर रिषभ शुक्ला एचबीटीयू पहुंचे। उन्होंने रजिस्ट्रार शत्रुघ्न सिंह और डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ.विकास यादव से कई घंटे तक दस्तावेजों के सबंध में जानकारी हासिल की।

आखिरकार सीबीआई की टीम ने कई घंटे तक एचबीटीयू में रुककर वर्ष 2005 से 2012 तक के आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों का ब्योरा हासिल किया। आखिरकार टीम ने ओरिजनल आंसर सीट और प्रवेश फार्म को जब्त किया।

सीबीआई की टीम ने कई अन्य नाम भी एचबीटीयू प्रशासन को दिए हैं। उनकी भी वह खोजबीन करा रहे हैं। रजिस्ट्रार ने बताया कि सीबीआई की टीम आई थी। उन्होंने कुछ छात्रों का ब्योरा और दस्तावेज मांगे, जो उनको दे दिए गए।

सीबीआई अफसरों के मुताबिक, एचबीटीयू छात्रों के व्यापम घोटाले में शामिल होने के उनके पास पुख्ता सबूत है। छात्रों और उनके करीबियों से कई बार पूछताछ भी की जा चुकी है। अब उनकी राइटिंग मिलान कराया जा रहा है। इसीलिए भरे गए फार्म और आंसर सीट से मिलान हो रहा है।

LIVE TV