व्यवसाय में सफलता दिला सकती है आपकी कुर्सी, बस कर लें ये बदलाव…

ज्योतिष और वास्तु कहता है कि व्यवसाय में आपकी सिटिंग यानी बैठने के तरीका खास हो तो धंधे में बढोतरी हो सकती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसी कुर्सियों पर न बैठें अन्यथा विभिन्न तरह की समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।

लोहे की कुर्सी पर बैठने से व्यक्ति का कारोबार मंदा पड़ता है। पीले रंग का कुशन इस्तेमाल करने से रोजगार से बाधाएं दूर होती हैं।
आफिस में सफेद रंग की कुशन इस्तेमाल करने से कार्य स्थल से समस्याएं खत्म होती हैं। एलुमिनियम की कुर्सी पर बैठने से व्यक्ति को अचानक से हानि का सामना करना पड़ता है।

व्यवसाय में सफलता दिला सकती है आपकी कुर्सी
काले रंग के आसन लगी हुई काली कुर्सियों का इस्तेमाल करने से व्यक्ति के कार्यक्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे होते हैं। भूरे अथवा नीले रंग की कुर्सी पर बैठने से अत्यधिक हानि अथवा लाभ की संभावनाएं बनती हैं।

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री लाएगी दस नयी “Train 18”, यात्रियों की होगी बल्ले बल्ले
अगर आपके भी बैठक की कुर्सी भूरी, काली, नीली या लोहे अथवा एलमिनियम की बनी है तो ये उपाय करके आप भी अपने रोजगार और धन के आगमन को बढ़ा सकते हैं।

 

LIVE TV