वोट पर भारी पड़ा नोट, सामने आया मतदाता जागरूकता का असल चेहरा

वोट पर नोट भारीबलिया। यूपी चुनाव को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए खासे प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच वोट पर नोट भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। बता दें यहां मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 35 किमी लंबी लाइन बनाई गई। यहां लोगों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर मतदाता जागरूकता के नारे लगाए। लेकिन इसके विपरीत एक और लाइन देखी गई। दूसरी लाइन जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नहीं बल्कि नोट लेने के लिए लगी हुई थी। बैंक के सामने लोग पैसे निकालने के लिए जद्दोजहद करते देखे गए।

वोट पर नोट भारी

यह नजारा था सुखपुरा इलाके के एक बैंक का। यहां नोटबंदी का असर अभी भी बरकरार है। लोग बैंक से पैसे निकालने के लिए कोशिशे कर रहे हैं। बैंक के सामने लगी हुई लाइन इस हकीकत को बयान कर रही हैं कि अभी भी पैसों की किल्लत पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है।

इसी लाइन में खड़े एक बुजुर्ग से जब इस बाबत लाइन में खड़े होने की वजह पूछी गई तो उन्होंने जवाब दिया कि यहां दो लाइन लगी हैं। एक सड़क के इस पार बैंक के सामने और दूसरी सड़क के उस पार मतदाता जागरूकता के लिए।

ख़बरों के मुताबिक़ बलिया में मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहता है। लिहाजा वोटरों को जागरूक करने लिए मानव श्रृंखला बनाई गई।

वहीं सड़क किनारे बैंक में रूपये निकालने के लिए लोंगों की कतार और आगे पहुचने के लिए संघर्ष का दृश्य आम आदमी की तकलीफों का सच बया कर रहा है।

ऐसे में सड़क के दो किनारों पर लगी लाइन सवाल खड़ा कर रही हैं। यदि आम आदमी पैसों के लिए लाइन में ही खड़ा रहेगा तो वोट देने के लिए लोगों की कतार भला कैसे लंबी होगी।

LIVE TV