वोटिंग कर ऐसे जीतें 7000, 5000 और 3000 का इनाम…

चुनाव: मिजोरम में पहली बार वोटर्स को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने सेल्फी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया है| जिसमें वोट करने के बाद स्याही लगी अंगुली के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा| जिसके बाद चुनी गई बेस्ट 3 सेल्फी को इनाम दिया जाएगा| आइए जानते हैं कैसे मिलेगा इनाम और क्या है क्राइटेरिया|

 

सबसे पहले आपको बता दें, मिजोरम में सेल्फी कॉन्टेस्ट का आयोजन उन मतदाताओं के लिए किया गया है जो पहली बार वोट दे रहे हैं| बता दें, यह जानकारी मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) आशीष कुंद्रा ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल CEO_MIZORAM पर दी|

राहुल के माथे पर वो लेज़र लाइट स्नाइपर की थी या कैमरे की ?

कैसे करनी होगी फोटो अपलोड:-
जो मतदाता पहली बार वोट दे रहे हैं उन्हें वोट देने के बाद स्याही लगी अंगुली के साथ खुद की सेल्फी और वोटर आई कार्ड लेकर इंस्टाग्राम पर #MizoramVotes के साथ अपलोड करना होगा| या फिर ऐसी सेल्फी राज्य चुनाव आयोग के व्हाट्सऐप नंबर (9089329312) पर भेजना होगा|

सेल्फी कॉन्टेस्ट में बेस्ट 3 सेल्फी का चयन किया जाएगा| जिसमें चुनी गई बेस्ट सेल्फी को 7,000, 5,000 और 3,000 रुपये के साथ सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा|

मिजोरम में 7,84,405 मतदाता हैं, जिसमें 52,556 लोग पहली बार मतदान करेंगे|

चुनाव आयोग ने राज्य भर में 1,175 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें से 117 महिलाओं के लिए हैं और जिनका संचालन महिला अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है|

LIVE TV