वोटिंग कराने जा रहे सदस्यों के साथ धोखाधड़ी, निश्चित जगह से कहीं और उतारा हेलीकॉप्टर

REPORT-AMAR SARDANA

सूरजपुर, छत्तीसगढ़। वोटिंग कराने जा रहे  झारखंड मनिका विधानसभा पोलिंग सदस्यों को हेलीकॉप्टर पायलट ने भैंसा मुड़ा सतीपारा से 150 मीटर दूरी नदी के पुल के ठीक बगल खेत में उतार कर चला गया।

वोटिंग

जिसके बाद पोलिंग सदस्यों ने आसपास के ग्रामीणों से जायजा लिया तब उन्हें पता चला कि वह झारखंड में नहीं बल्कि जिला सूरजपुर के भैसामुड़ा में आ पहुंचे।  वोटिंग कराने जा रहे सदस्यों के पास जरूरी कागजात वोटिंग मशीन मौजूद थे जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बनने लगा गांव के आसपास ग्रामीणों ने तत्काल प्रतापपुर थाना और चंद्रा थाना को सूचना दिया ।

पीलीभीत में पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल

जिसके बाद प्रतापपुर पुलिस और चंद्रा पुलिस मौके पर पहुंची डीएसपी वहां  रहकर पूरी कमान संभालते हुए उन को सुरक्षा मुहैया कराया जिसके बाद उन्होंने कलेक्टर से संपर्क कर चुनाव आयुक्त को अवगत कराया जिसके बाद हेलीकॉप्टर को बुलाया गया हेलीकॉप्टर लैंडिंग कराकर सभी सदस्य को सुरक्षित उस जगह पहुंचाया गया जहां उन्हें जिस पोलिंग बूथ पर जाना था गांव के सरपंच ने बताया कि चुनाव आयुक्त और प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही है ऐसी चूक किसी बड़ी हादसा को निमंत्रण दे सकती है।

 

 

 

LIVE TV