वैष्णों देवी के दर्शन करने गए नवजोत सिंह सिद्धू लेकिन हो गया कुछ ऐसा कि…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के लिए प्रार्थना करने वैष्णों देवी गए पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगोें ने उन्हें देखते ही ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू कर दिये। बता दें कि सिद्धू कांग्रेस की जीत के लिए दुआ मांगने गए थे।

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू वैष्‍णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे। यहां पर उन्‍होंने अपनी पार्टी की जीत के लिए दुआ मांगी, लेकिन जब वह कटरा पहुंचे तो उन्‍हें देख श्रद्धालुओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध करते हुए लोगों ने उनके सामने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।

भाजपा छोड़ कांग्रेस में गए सिद्धू पर आरोप लगता रहा है कि वो पाकिस्तान को लेकर काफी नरम रहते हैं और भारत सरकार से अलग कोशिशों में लगे रहते हैं। सिद्धू का विरोध तब और हुआ जब वो पाक पीएम इमरान खान के शपथ समारोह में बतौर मेहमान पहुंचे थे और पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा से गले मिले थे।

पुलवामा हमले के बाद भी सिद्धू पाकिस्तान से बातचीत करने की वकालत करते रहे, और पुलवामा का बदला लेने के लिए की गई एयर स्ट्राइक के सबूत भी मांगे। सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि ‘क्‍या ये स्‍ट्राइक पेड़ उखाड़ने के लिए की गई थी।’

इसको लेकर लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिद्धू मां वैष्णों देवी के दर्शन करने गये, जब वो कटरा पहुंचे तो लोगों ने उनके सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए।

ताजमहल में शाहजहां के उर्स के दौरान पाक के समर्थन में हुई नारेबाजी

अपनी वैष्णों देवी की यात्रा को लेकर सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा, “नवरात्र का पहला दिन मां के चरणों में. चुनावी कैंपेन की पवित्र शुरुआत, इसके बाद दिल्‍ली में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात होगी।”

LIVE TV