वैलेंटाइन डे मनाने युवती के घर पहुंच गए ये जनाब, फिर जो हुआ जानकार होश उड़ जाएंगे

वैलेंटाइन डेलखनऊ।  वैलेंटाइन डे मनाने प्रेमी युवती के घर पहुंच गया। तभी अचानक युवती के परिजन आ गए। दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख परिजनों का पारा चढ़ गया। युवक की जमकर पिटाई की। मामला एक जाति का होने पर दोनों के परिजनों की सहमति से निकाह कर दिया गया।मामला कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरद्वारा स्योहारा मार्ग पर स्थित गांव का है।

वैलेंटाइन डे मनाने युवती के घर पहुंच गए ये जनाब

बिजनौर के थाना अफजलगढ़ के गांव के एक युवक की रिश्तेदारी युवती के घर के निकट है। जहां युवक का आना जाना था। इसी दौरान दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया। मंगलवार को युवक वैलेंटाइन डे मनाने प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। उस समय परिजन अपने खेतों पर गए थे। तभी अचानक युवती के परिजन घर पहुंच गए।

दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर युवक की जमकर पिटाई की। सूचना पर युवक के परिजन गांव पहुंच गए। बिरादरी की पंचायत बैठी। युवक व युवती के परिजनों की रजामंदी के बाद निकाह का फरमान जारी किया गया।

LIVE TV