वैक्सीन लगावने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना जरूरी क्यों? सरकार से राहुल गांधी का बड़ा सवाल

जब से देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है तब से कांग्रेस के निशाने पर मोदी सरकार बनी हुई है। कांग्रेस पार्टी के नेता आए दिन मोदी सरकार द्वारा बनाए गए टीकाकरण नीति की अवहेलना करते हुए बयानबाजी करते हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर तीखे तीरों से वार किया। उन्होंने वैक्सीन लगवाने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जाने की अनिवार्यता के सिस्टम पर सवाल उठाया है।

इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार से सवाल पूछते हुए एक ट्विट भी साझा किया। यदि बात करें राहुल गांधी के द्वारा साझा किए गए ट्विट की तो उन्होंने उसमें लिखा कि, “वैक्सीन के लिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन काफी नहीं. वैक्सीन सेंटर पर वॉक-इन करने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट नहीं है।” गौरतलब है कि इस से पहले कांग्रेस पार्टी ने वैक्सीन के दामों को लेकर सवाल उठाए थे जिसके बाद अब राहुल गांधी टीकाकरण के लिए होने वाले ऑनलाइन पंजीकरण पर सवाल उठाया है।

LIVE TV