वेस्टइंडीज का ये बॉलर थे पेशे से फौजी, आज खेल रहा क्रिकेट ! ये है इसके जश्न मनाने का ख़ास अंदाज़…

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मुकाबले में कैरेबियाई गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल का जश्न देखने लायक था. यह गेंदबाज जब भी कोई विकेट लेता है तो आर्मी स्टाइल में सैल्यूट ठोक देता है.

शेल्डन कॉटरेल ने इस मैच में जैसे ही डेविड वॉर्नर का विकेट लिया तो उन्होंने तुरंत उसी अंदाज में जश्न मनाना शुरू कर दिया.

कॉटरेल ने खुद अपने दिलचस्प स्टाइल के बारे में बताते हुए कहा कि वह पेशे से फौजी हैं और वह ऐसा आर्मी के सम्मान में करते हैं.  29 साल के इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने वेस्ट इंडीज के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था.

कॉटरेल ने कहा, ‘ये एक मिलिट्री स्टाइल का सैल्यूट है. मैं पेशे से फौजी हूं. सलामी देकर मैं सिर्फ जमैका डिफेंस फोर्स के लिए अपने सम्मान को दिखाता हूं.’

 

NCR सहित इन इलाकों में तेज़ बारिश के आसार, मिल सकती है राहत !…

 

कॉटरेल ने कहा, ‘जब भी मुझे विकेट मिलता है मैं सलामी देता हूं. जब मैं आर्मी की ट्रेनिंग कर रहा था तो उस दौरान मैंने मार्च और सलामी की 6 महीने प्रैक्टिस की थी.’

कॉटरेल इस मैच में डेविड वॉर्नर (3) और ग्लेन मैक्सवेल (0) का विकेट चटका चुके हैं.

 

LIVE TV