वेब सीरीज ने बचाई कई लोगों की जान

अकसर हम जब अपने बच्चों के हाथ में मोबाइल फोन देखते हैं तो उन पर काफी गुस्सा करते हैं। मोबाइल फोन की लत छुड़ाने के लिए हम कई प्रयत्न करते रहते हैं। हम हमेशा से सुते आ रहे है कि मोबाइल का उपयोग बेहद नुकसान दायक होता है । पर इस घटना के बाद आप यह कभी नही कहेंगे। दरअसल, यह मामला मुंबाई के पास डोम्बिवली का है जहां एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बीते गुरुवार की सुबह यहां की एक बड़ी इमारत अचानक गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि जब इमारत गिर रही थी तब उसमें करीब 70-80 लोग मौजूद थे। पर बेहद आश्चर्य कर देने वाली बात तो यह है कि वे सभी बच गए।


यह चमत्कार किसी और ने नही बल्कि रात भर जाग कर फोन चलाने वाले 18 साल के कुणाल मोहिते ने किया है। आप जिसे निकम्मा कहेंगे उसी ने यह कारनामा कर दिखाया। वह देर रात तक वेब सीरीज देखा करता था और यह इसकी लतों में शुमार हो गया था। कुणाल का कहना है कि वह वेब सीरीज देखने के बाद रात में 2 बजे सोया करता था पर हादसे की रात को उसे नींद नही जिसके कारण वह 4 बजे तक जगता रहा।

अचानक उसे लगा कि उसके किचन का भाग गिर रहा है। असने इस चीज को देखते ही अपने परिवार के लोगों को बताया और जल्द वहां रहने वाले सभी लोगों को बताया। सभी लोग मौके से पहले ही इमारत से बाहर सुरक्षित जगह पर आ गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद सभी लोगों ने अपनी आंखों से इमारत को ध्वस्त होते देखा। मंजर काफी दिल देहला देने वाला था। सभी लोगों ने कुणाल को शुक्रिया कहा।


इस हादसे के बाद पता चला कि उस इमारत को कुछ महीनों पहले घतरनाक बताया गया था और सभी को वहां से निकलने के लिए कहा गया था। इमारत पर नोटिस चिपकाने के बाद भी वे लोग नही माने और वहां रहते रहे। आपको बतादें कि लोगों ने इमारत इसलिए खाली नही की क्योंकि कुछ समय पहले लोगों ने उस इमारत की शिकायत की थी पर कोई उचित कार्यवाही नही हुई। वे जाते तो कहा जाते, जिसके बाद वे वहीं रहते रहे और वारदात के बाद काफी सदमें में हैं।

LIVE TV