फेसबुक का एक और अपडेट स्नैपचैट की कॉपी

वेबसाईट फेसबुकसोशल नेटवर्किंग वेबसाईट फेसबुक इन दिनों स्नैपचैट को कॉपी करने में लगी हुई है। बीते दिनों फेसबुक ने स्नैपचैट की कहानियों के एक ख़ास फीचर की नकल अपने इन्स्टाग्राम के लिए लाने की घोषणा की। ताजा ख़बरों के मुताबिक़ कंपनी ओलम्पिक गेम के अवसर पर लोगों को एडिट की गयी सेल्फी डेस्कटॉप प्रोफाइल में लगाने की आजादी दे रही है।

वेबसाईट फेसबुक का नया अपडेट

इस बदलाव के बाद हो सकता है कि अब आप जब अपना फेसबुक अकाउंट ऑन करें तो लोगों के चेहरे कुछ अलग अंदाज में नजर आएं।

लेकिन यह सुविधा पहले से ही स्नैपचैट पर मौजूद है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि फेसबुक अब स्नैपचैट को न खरीद पाने की कसक को उसकी नकल करके दूर करने में लगा हुआ है। सेल्फी अपडेट में इस तरह का फीचर फेसबुक पहली बार लेकर आया है।

मोबाइल मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट को कॉपी करने का फेसबुक का इतिहास काफी पुराना रहा है। स्नैपचैट को साल 2013 में तीन अरब डॉलर में खरीदने की कोशिश नाकाम होने के बाद से फेसबुक का ये सिलसिला जारी है। इसे खरीदने में असफल रहने के बाद ही फेसबुक ने इन्स्टाग्राम की शुरुआत की थी। आज के समय में इसे देखकर स्नैपचैट का क्लोन कहा जा सकता है।

ख़बरों के मुताबिक़ जब इस विषय पर स्नैपचैट के स्पोक्सपर्सन से बातचीत की गयी तो इस मामले पर उन्होंने चुप्पी साध ली। कंपनी की ओर से भी इस मामले में कोई बयान नहीं आया है।

 

LIVE TV