वीरांगना अवंती बाई लोधी के जन्मोत्सव पर औरैया पहुंचे साक्षी महाराज, फूलमालाओं से हुआ जोरदार स्वागत

रिपोर्ट -अश्वनी बाजपेई/औरैया

यूपी के औरैया जिले यहां दिबियापुर विधानसभा  में आज वीरांगना अवंती बाई लोधी के जन्मोत्सव के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव से सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी जी महाराज ।

सांसद साक्षी महाराज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया , अपने तय समय से पहुंचे साक्षी जी महाराज का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद मंच पर पहुंचते ही साक्षी महाराज ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर करते हुए की।

sakshi maharaj

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई की इतिहास को बताया ।साथ ही देश की राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार के कामों की जमकर सराहना की ।

दिबियापुर के मंडी समिति मैदान में हुए इस विशाल कार्यक्रम में साक्षी जी महाराज ने देश में फैले भ्रष्टाचार और आतंकवाद जैसी समस्या को जड़ से मिटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को को देश में कुशल शासन के लिए जिम्मेदार बताया ।

साक्षी जी महाराज ने कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत लोगों को सम्मानित भी किया ।इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,जम्मू कश्मीर पर धारा 370 हटाए जाने और 35a हटाए जाने पर केंद्र सरकार के इस कदम की सराहना की और कहा कि देश के मुकुट कश्मीर पर धारा 370 एक कलंक की तरह था ।

जो कि अब हट सका है और अटक से लेकर कटक तक और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक संविधान एक विधान और एक निशान की व्यवस्था लागू हुई है।

अमेठी में भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने कर दी पत्रकार की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

साक्षी जी महाराज ने बताया, कि पूरा देश खुशी मना रहा है ,सरकार के इस निर्णय को लेकर वहीं मीडिया द्वारा उन्नाव रेप कांड पर फंसे भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर बारे में जब सवाल किया तो साक्षी जी महाराज ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है, कि जो ट्रायल जजों को करना चाहिए था ।

वह ट्रायल मीडिया ने किया है। मीडिया को ऐसा नहीं करना था। मामला अब सीबीआई के हाथ पर है, इसलिए कुछ भी बोलना अब उचित नहीं है।

LIVE TV