
मुंबई. बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनका परिवार और उनके शुभचिंतक गहरे सदमे में हैं। हर कोई सुशांत की मौत की वजह जानना चाहता है। सुशांत केस की जांच अब सीबीआई के हाथों में है। सीबीआई इस केस से जुड़े हर एक पहलू की जांच बहुत बारीकि से कर रही है।

सुशांत की मौत के बाद से उनकी गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती लगातार सवालों के घेरे में हैं। जांच एजेंसियां रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से पूछताछ कर रही हैं। इस बीच रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, वायरल हो रहे उस वीडियो के ज़रिए रिया ने अपने परिवार के लिए मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। इस वीडियो को रिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है।