बिना हाथ पैर के जन्मा ये बच्चा बन गया चैंपियन, कहानी जान के आप भी हो जायेंगे हैरान

वीडियो गेमदुनिया में कई बार ऐसे किस्से सामने आते है जिन पर कई बार भरोसा करना मुश्किल होता है। लेकिन ये किस्से हमें जीवन में बहुत कुछ करने का हौसला दे जाते हैं। हम सब ने अक्सर लोगों को वीडियो गेम खेलते देखा होगा। आप सब को पता है क़ि इस गेम में हाथ का होना कितना जरुरी है। लेकिन हम आज आप को ऐसी कहानी बता रहे है, जिस पर शायद ही आप को भरोसा नहीं होगा। इसे कुदरत का चमत्कार है या मजाक ये कहना थोडा मुश्किल होगा।

इंडोनेशिया में पैदा हुआ ये बच्चा जिसकी उम्र 11 साल है। इस बच्चे के दोनों हाथ और पैर नहीं हैं। इस बच्चे का नाम टियो सेटरियो है, जो कि पैदा ही बिना हाथ पैर के हुआ था। हमें इस बच्चे की दात देनी होगी। क्योंकि बिना हाथ पैर के इस बच्चे को एक ऐसी लत है। जिसके लिए हाथों का होना तो जरूरी ही है। आपको बता दें कि इस मासूम को वीडियोगेम खेलने की लत है। लेकिन मजबूरी के चलते ये पसलियों और ठुड्डी की मदद से वीडियो गेम खेलता है। सिर्फ खेलता ही नहीं है बल्कि इस गेम में अपने दोस्तों को भी हरा देता है। जहां लोग अपने जीवन में छोटी छोटी दिक्‍कतों से परेशान हो जाते हैं वहीं टियो रोज ऐसी दिक्‍कतों को अपनी जिंदगी में हर रोज चैलेंज करता है। टियो के इस हौसले का हम सभी को सम्मान देना चाहिए।

यह है टियो सेटरियो की दिनचर्या

टियो सेटरियो की मां मिमी का कहना है कि सुबह नहाने के बाद से ही उनका बेटा वीडियो गेम खेलने में लग जाता है और तब तक खेलता रहता है जब तक इसके टीचर आकर इसे स्कूल के लिए नहीं ले जाते। स्कूल से आने के बाद ये फिर से वीडियोगेम खेलने में लग जाता है।

स्कूल में है सबका लाडला

टियो सेटरियो स्कूल में अपने शिक्षकों का लाडला है। उसकी प्रिंसिपल का कहना है कि दूसरी क्लास में होते हुए भी वह चौथी क्लास के मैथ्स के सवाल हल कर लेता है, लेकिन वह ऐसा हमेशा से नहीं था। पहले वह अपने हाथ-पैर न होने के कारण खुद को बहुत बेबस समझता था। अपने अच्छे नेचर की वजह से वो सभी का लाडला है।

LIVE TV