Movie Review:  धनुष और काजोल की पॉवर पैक एक्‍टिंग वीअईपी 2 देखने को करती मजबूर

वीआईपी 2फिल्म–  वीआईपी 2

रेटिंग– 2.5

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि–  2  घंटा 13 मिनट

स्टार कास्ट–  धनुष, काजोल, अमला पॉल, रीतू वर्मा, वि‍वेक ऋषिकेश, मीरा कृष्‍नन

डायरेक्टर–  सौन्‍दर्या रजनीकांत

प्रोड्यूसर–  धनुष, एस थानू

म्‍यूजिक–  सीन रोलदन

कहानी– फिल्‍म की कहानी रघुवरन (धनुष) सेशुरू होती है। रघुवरन के पास नौकरी नहीं है। वह नौकरी की तलाश कर रहा है। इस दौरान रघुवरन की जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आते हैं। आखिरकार एक कंस्‍ट्रकशन कम्‍पनी में नौकरी मिल जाती है। इसके बाद उसकी जिंदगी में वसुंधरा परमेश्‍वर आती है जो उसी बिजनेस से जुडी हुई है, जिसका रघुवरन हिस्‍सा है। दोनों के बीच काफी मतभेद होते हैं। दूसरी ओर रघुवरन की शादीशुदा जिंदगी में अलग दिक्‍कते हैं। इन सबसे गुजरते हुए कहानी अपने अंजाम तक पहुंचती है।

यह भी पढ़ें:  फिल्‍म पोस्‍टर बॉयज का पहला ‘कुड़ि‍यां शेहर दियां’ गाना लॉन्‍च

एक्‍टिंग–  धनुष की एक्‍टिंग बहुत अच्‍छी है। लेकिन अपनी इसी फिल्‍म के पहले पार्ट के किरदार की बराबरी नहीं कर पाए हैं। काजोल फिल्‍म में ग्रे किरदार में नजर आई हैं। काफी समय बाद कजोल ने ग्रे किरदार निभाया। फिर भी उन्‍होंने अपनी छाप छोड़ दी। फिल्‍म के बाकी किरदरों ने भी काफी अच्‍छी परफॉर्मेंस दी है।

यह भी पढ़ें:  बॉलीवुड में डेब्‍यू के लिए आमिर के बेटे ने उठाया पहला कदम

डायरेक्शन–  फिल्‍म का डायरेक्‍शन अच्‍छा है। सिनेमेटोग्राफी जबरदस्‍त है। फिल्‍म का फर्स्‍ट हाफ बहुत अच्‍छा है। दूसरे हाफ थोड़ा कमजोर नजर आता है। इस फिल्‍म की कहानी अपने पिछले पार्ट को मात नहीं दे पाई है। वीआई का सीक्‍वल थोड़ा कमजोर नजर आया है। कमजोर स्‍क्रीन्प्‍ले दर्शकों को बाधे रखने में नाकामयाब साबित होता नज आता है।

म्यूजिक– फिल्म का म्‍यूजिक कहानी से मेल नहीं खाता है। म्‍यूजिक कहानी के साथ न्‍याय नहीं कर पाता है।

देखें या नहीं–  लंबे समय बाद ग्रे किरदार निभा रही काजोल की पॉवर पैक परफॉरमेंस देखने और धनुष की जबरदस्‍त एक्‍टिंग देखने सिनेमाहॉल जा सकते हैं।

LIVE TV